क्रिकेट में रिकार्ड्स बनते ही इसलिए हैं की तोड़े जा सकें लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे रिकार्ड्स भी बन जाते हैं जिनका टूटना बेहद मुश्किल होता है। ये भी कहना गलत नहीं होगा की वो कभी टूटे ही न। आज हम एक ऐसे रिकॉर्ड की बात करेंगे जिसका दिलचस्प होने के साथ-साथ टूटना फिलहाल तो मुश्किल ही नज़र आ रहा है। आज हम क्रिकेट के सभी तीनों फॉर्मैट में खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बात करेंगे। खास बात ये भी है की इस लिस्ट में एक भारतीय स्टार खिलाड़ी भी मौजूद है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन हैं।
ब्रयान लारा का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर
वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और सर्वकालीन महान बल्लेबाज ब्रयान लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर करने का विश्व रिकॉर्ड है। बता दें कि ब्रयान लारा ने ये एतिहासिक पारी साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इस पारी में ब्रयान लारा ने 43 चौके और 4 छक्कों की मदद से 400 नाबाद रन स्कोर किये थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 582 गेंदों का सामना भी किया था। बता दें कि लारा की ये पारी पहली इनिंग में आई थी।
रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर
रो- हिट मैन शर्मा यानी की रोहित शर्मा कितने खतरनाक बेस्टमैन हैं ये तो हम सब जानते हैं। बता दें कि रोहित के नाम ही एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड है। मालूम हो कि रोहित ने ये रिकॉर्ड पारी श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 छक्कों और 33 चौकों की बदौलत 264 रन बनाए थे। रोहित की इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने ये मैच 153 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली नहीं तोड़ पाएंगे क्रिकेट के ये रिकॉर्ड, जानें क्यों
ये भी पढ़ें- टीम के दमदार प्रदर्शन के बाद बनेगी ‘चक दे इंडिया 2’, कोच का सुझाव
आरोन फिंच के नाम टी 20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और खिलाड़ी आरोन फिंच ने महज 76 गेंदों में 10 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 172 रनों का स्कोर बनाया था। ये स्कोर टी 20 क्रिकेट किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर भी है। उनकी ये पारी ज़िम्बाब्वे टीम के खिलाफ आई थी। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने बड़े आराम से जीत लिया था।
ऋषभ वर्मा