सलाखों के पीछे रात गुजार चुके हैं ये क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय भी

क्रिकेट जगत में अकसर कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता ही रहता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर हाजिर हैं जो एक न एक बार अपने करियर के दौरान हवालात की हवा खा चुके हैं। खास बात ये है कि इनमे से दो भारतीय क्रिकेटर भी हैं। तो चलिए जानते हैं सलाखों के पीछे जाने वाले इन सभी क्रिकेटर्स के बारे में।

रूबेल हुसैन

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। इन पर साल 2015 में एक महिला संग रेप करने और शादी का झांसा देने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की टीम से भी निकाल दिया गया था। हालांकि बाद में महिला ने अपना केस वापस ले लिया था और रूबेल भी अपने बेहतरीन खेल की ओर वापस लौट गए।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। उन पर खुद उनकी पत्नी ने ही केस लगाया है। इनके ऊपर दहेज प्रथा, मैच फिक्सिंग और शारीरिक उत्पीड़न जैसे कई आरोप लगे हैं। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। वहीं पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने की ठानी। इनकी पत्नी ने अब पुलिस पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है।

ल्यूक पोमर्शबैक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमर्शबैक पर 2012 में एक महिला संग छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। उन पर मारपीट का मामला भी दर्ज हो चुका है। उन्हें पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था और फिर उन पर केस चलने लगा। हालांकि उन्हें बाद में बेल मिल गई थी। काफी समय बाद मामले को कोर्ट के बाहर ही सुलटा लिया गया।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर  खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर भी आपराधिक मामले दर्ज हो गए हैं. साल 2017 में उन्होंने एक नाइट क्लब के बाहर किसी आदमी की जम कर पिटाई कर दी थी। इस हाथापाई में पिट रहे आदमी की आंख के पास गहरी चोट आई थी। पुलिस में मामला दर्ज हुआ और इन्हें टीम ने सस्पेंड भी किया। कोर्ट ने इन्हें बाद में बरी कर दिया।

ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की शिखर धवन की नकल, पड़ गया भारी

ये भी पढ़ें- माँ ने अपने गहने बेच बेटे को बनाया क्रिकेटर, डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एस श्रीसंत

इन्हें भारतीय क्रिकेट में गद्दार का टैग दिया गया है। इन्होंने जेल में 27 दिन गुजारे हैं। इन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसी के चलते इन पर सात साल का बैन लग गया था। इन पर 2013 के आईपीएल में स्पाॅट फिक्सिंग का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले में अरेस्ट कर पूछताछ की थी।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com