जिस तरह बॉलीवुड और कॉन्ट्रोवर्सी का चोली-दामन का साथ होता है, बिल्कुल वैसे ही क्रिकेटर और विवादों का भी नाता गहरा ही होता है। कई क्रिकेटर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कई सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर कई बार बुरे विवाद में फंस गए। तो चलिए आज आपके ऐसे ही 4 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जो अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर बुरा फंस गए।
1. जॉन मूनी
किसी भी क्रिकेटर के लिए उसके खेल के साथ सोशल लाइफ भी उतनी ही इंपॉर्टेंट होती है पर अपनी सोशल लाइफ में कभी-कभी वे कुछ ऐसा कर देते हैं कि खुद ही विवादों के घेरे में फंस जाते हैं। अब बात करलें जॉन मूनी की ही तो वे आयरलैंड की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर हैं। उन्होंने ब्रिटेन की पीएम मार्गरेट थैचर को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी जिससे फैंस उनसे खफा हो गए थे। इसके चलते ही उन्हें 3 मैचों के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि बाद में जॉन मूनी ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी।
2. केविन पीटरसन
2010 में इंग्लैंड टीम की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी केविन पीटरसन ने एक ट्वीट कर अपने सिर पर बवाल मोल लिया था। उन्होंने ट्वीट कर अपने क्रिकेट बोर्ड के लिए गुस्सा प्रकट किया था और कुछ आपत्तिजनक शब्द भी बोल दिए थे। इसे लेकर केविन पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगी थी। बता देंं कि एक बार पीटरसन को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। इस बात को लेकर पीटरसन ने ट्वीटर पर गुस्सा जाहिर किया था।
3. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार एक भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ लंबे इंतजार के बाद खेलने का मौका मिला था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ काफी यादगार पारी खेली थी। साल 2017 में उन्होंने ट्वीट कर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। सूर्यकुमार मध्यम क्रम में मैदान पर उतरते थे। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई क्रिकेट संघ यानी की एमसीए ने यादव की एक पोस्ट को रीट्वीट कर उनसे जवाब मांगा था। इस पोस्ट में अंतर-राज्यीय टी20 टूर्नामेंट में टीम में खुद के बाहर होने पर सवाल उठाया था। साल 2016 में सूर्यकुमार यादव को संघ ने पहले ही चेतावनी दी थी जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जय बिष्ट को बाहर करने पर अपना गुस्सा दिखाया था।
4. रोरी बर्न्स
हाल ही में अहमदाबाद में इंग्लैंड को भारतीय टीम से टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करवाया था। टीम की हार के बाद इंग्लैंड के प्लेयर एलेक्स हार्टली ने इस बारे में ट्वीट कर कुछ टिप्पणी कर दी थी। उनके इस ट्वीट पर रोरी बर्न्स ने कुछ विवादित बयान दे दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट पर विवाद होने पर उसे डिलीट भी कर दिया था पर एलेक्सा ने पाॅट कास्ट शो के दौरान उनके ट्वीट पर अपना गुस्सा दिखाया था।
ऋषभ वर्मा