18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में भारत व न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमों की परफॉर्मेंस और खिलाड़ियों का कंपेरिजन सोशल मीडिया पर जारी है।
तो चलिए आपको आज ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अब तक सबसे अधिक स्कोर किया है।
1. राहुल द्रविड़
साल 2003 में न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे पर अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था। खास बात ये रही की इस मुकाबले में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। उस वक्त राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर मैदान पर उतरते थे। राहुल ने तीसरे नंबर पर पिच पर उतर कर एक बेहतरीन और ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी। द्रविड़ ने पहली ही पारी में 387 गेंदें खेली थीं जिस पर उन्होंने 28 चौके व एक छक्का जड़ा था। इसकी मदद से मैच की पहली ही पारी में द्रविड़ ने कुल 222 रन बटोर लिए थे। इसी वजह से भारत पहली पारी में 500 रन बना पाया था। वहीं टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी द्रविड़ ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। इसी के साथ वे मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।
2. वीनू माकड़
साल 1955-56 के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच चेन्नई में खेला गया था। ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उमरीगर थे और उन्होंने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। उस वक्त भारतीय टीम की ओर से मीनू माकड़ और पंकज राय बतौर ओपनर मैदान पर उतरे और अपनी ऐतिहासिक पारी खेल कर कप्तान के पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को सही साबित कर दिया। ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था जिसमें माकड़ ने सबसे अधिक स्कोर करने का कारनामा किया था। माकड़ ने 525 मिनट तक पिच पर बल्लेबाजी की थी। इसी बीच उन्होंने 21 चौके लगाते हुए कुल 231 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
3. पाॅली उमरीगर
साल 1955 में भारत दौरे पर न्यूजीलैंड टीम ने टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच खेला था। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19-24 नवंबर को हैदराबाद में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। पाॅली उमरीगर ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी जिसमें उन्होंने 223 रन बनाए थे। खास बात ये रही कि इस मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 498 रन पर पारी घोषित कर दी थी। शुरुआत के दो विकेट जल्दी ही गिर गए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर उमरीगर बल्लेबाजी करने पिच पर उतरे थे। उन्होंने 503 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। इस पारी में उन्होंने 26 चौके जड़े थे। उमरीगर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features