नए साल का पहला महीना बीत चुका है और अब इस साल के मच अवेटेड इवेंट या लीग आईपीएल को लेकर क्रेज बढ़ने लगा है। आईपीएल 2022 के मेगा आक्शन को लेकर अब कई बातें सामने आने लगी हैं। बता दें कि मेगा ऑक्शन  12-13 फरवरी को होगा।  खास बात ये है कि इस मेगा ऑक्शन  युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कई उम्र दराज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही सोचा होगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही उम्र दराज खिलाड़ियों के बारे में जो मेगा ऑक्शन  का हिस्सा बनने वाले हैं।
खास बात ये है कि इस मेगा ऑक्शन  युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कई उम्र दराज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद ही सोचा होगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही उम्र दराज खिलाड़ियों के बारे में जो मेगा ऑक्शन  का हिस्सा बनने वाले हैं।
इमरान ताहिर
इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के बेहद उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे भी इस साल के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन रहे हैं। ताहिर दिल्ली, चेन्नई और राइजिंग पुणे का भी हिस्सा रह चुके हैं। बता दें कि ताहिर दो करोड़ की बेस प्राइज वाली खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बनाए गए हैं। इनकी उम्र 43 साल है।
फिडेल एवर्ड्स
40 साल के फिडेल एडवर्ड्स भी इस साल मेगा ऑक्शन में पार्ट ले रहे हैं। इस साल मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया है जिनमें इनका नाम भी शामिल है। इनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये तय किया गया है। खास ये है कि ये डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेल चुके हैं।
एस. श्रीसंत
39 साल के श्रीसंत तेज गेंदबाज हैं और कभी भारतीय टीम का अभिन्य हिस्सा भी थे। हालांकि मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते उन पर बैन लग गया था। श्रीसंत का फिर से आईपीएल में खेलने का सपना है। इनकी बेस प्राइज मनी 50 लाख रखी गई है। ये पहले भी पंजाब, कोच्चि और राजस्थान की ओर से खेल चुके हैं।
अमित मिश्रा
अमित मिश्रा भी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मेगा ऑक्शन का पार्ट रहेंगे। इनकी उम्र 39 साल है। इनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये तय किया गया है।
ये भी पढ़ें– IPL MEGA AUCTION : RCB इन खिलाड़ियों पर हर हाल में लगाएगी दांव
ये भी पढ़ें– इस खिलाड़ी ने फुल करियर में कभी नहीं फेंकी नो बाल, इन्हें कौन नहीं जानता
ड्वेन ब्रावो
38 साल के ड्वेन ब्रावो भी इस मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। इन्होंने पहले ही इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये तय किया गया है। ये पहले भी गुजरात, मुंबई और चेन्नई की ओर से खेल चुके हैं।
ऋषभ वर्मा
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					