क्रिकेट जगत में हमेशा गाॅसिप और खेल की ही बातें होती हैं। कभी खिलाड़ियों की पक्की वाली दोस्ती के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के जय-वीरू से मिलाएंगे। हालांकि इतनी पक्की दोस्ती होने के बाद भी इन खिलाड़ियों के बीच आखिर दरार क्यों आई। तो चलिए जानते हैं इनके बीच दरार आने की वजह और इन जय-वीरू की जोड़ियों के बारे में।
मुरली विजय-दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के दो खिलाड़ी मुरली विजय और दिनेश कार्तिक कभी एक-दूसरे के पक्के मित्र हुआ करते थे। हालांकि बाद में इनकी दोस्ती के बीच भयानक दरार आ गई। इस दरार की वजह दिनेश कार्तिक की बीवी बनीं। मालूम हो कि मुरली कार्तिक को दिनेश कार्तिक की बीवी से प्यार हो गया। इस वजह से दिनेश ने पत्नी को तलाक दे दिया और बाद में मुरली ने उनसे शादी रचा ली।
राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली
भारतीय टीम में एक टाइम पर राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की जोड़ी काफी फेमस हुआ करती थी। राहुल टीम के कप्तान हुआ करते थे पर कोच ग्रैग चैपल की बात आते ही कुछ नहीं कहते थे। 2011 में सौरव गांगुली ने इसी वजह से दोस्ती में दरार आने की बात कही थी। सौरव ने कहा था कि राहुल जानते हैं कि टीम में कुछ चीजें ठीक नहीं हैं फिर भी वे चुप्पी लगाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें-टीम में खराब सेलेक्शन का शिकार हो रहे ये खिलाड़ी, कप्तान धवन नहीं दे रहे मौका
ये भी पढ़ें-सुरेश रैना फिर वापसी करेंगे मैदान पर, मिले ये संकेत
नवजोत सिंह सिद्धू-मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय टीम के नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने करियर के जमाने में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। 1996 में दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ खराब हो गया। इंग्लैंड में खेली जा रही एक सीरीज को उस वक्त सिद्धू छोड़ कर भारत लौट आए थे। उस वक्त टीम के कप्तान अजहरुद्दीन हुआ करते थे। अजहरुद्दीन पर सिद्धू ने खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया था। दोनों की दोस्ती टूटने की बड़ी वजह इसी बात को माना जाता है। इस बात के होने के बाद दोनों दोस्तों के बीच दोस्ती ही नहीं बची।
ऋषभ वर्मा