इन दिनों देश भर में आईपीएल की धूम मची हुई है। इस सीजन के आईपीएल के खिताब को कौन सी टीम अपने नाम करेगी, ये जानना अब काफी दिलचस्प हो गया है। इस सीजन में बहुत से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल चुका है। मालूम हो कि टी20विश्वकप में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। हालांकि वहीं आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें अपनी उम्र के लिहाज से अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस साल के आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।
मुरली विजय
भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके मुरली विजय टीम में काफी लंबे समय से खेलते नजर आ रहे हैं। मुरली विजय टीम से करीब 3 सालों तक बाहर ही चल रही है। काफी लंबे समय से इनकी बल्लेबाजी में दम नजर नहीं आ रहा है। इसी वजह से वे बीते दो आईपीएल में खरीदे ही नहीं गए थे। ऐसे में उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।
इशांत शर्मा
भारतीय टीम के धुंआधार गेंदबाज इशांत शर्मा 33 साल के हो चुके हैं। वे अब भी आईपीएल का हिस्सा बनते रहते हैं। उन्हें इस साल के आईपीएल में कोई भी नहीं खरीदा है। बीते साल से ही ये खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है। साल 2013 में इन्हें टी20 और वनडे मैच से बाहर किया जा चुका है। हालांकि इस खिलाड़ी ने अब भी हार नहीं मानी है। वैसे अब इन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। इस बारे में इशांत सोच भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें-पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक का मुंबई का सबसे खराब प्रदर्शन
ये भी पढ़ें-चेन्नई के खिलाफ 2 रन बनाकर भी आरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर जोस बटलर
विजय शंकर
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर का नाम भी इसी लिस्ट में है। विजय को इस साल गुजरात ने 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। इन्होंने इस सीजन महज 4 मैच ही खेले हैं। उन्होंने 4 मैच खेल कर सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं। ये इस वक्त आउट आफ फार्म चल रहे हैं। ऐसे में इन्हें संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए।
ऋषभ वर्मा