इन दिनों देश में आईपीएल का माहौल चल रहा है। इस बार आईपीएल का क्रेज लोगों के बीच दोगुना दिख रहा है। दरअसल अबकी बार आईपीएल में दो नई टीमों ने हिस्सा लिया है। ये दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात हैं। हालांकि आईपीएल के क्रेज के बीच एक खबर सामने आ रही है कि कई टीमें कुछ खिलाड़ियों को आक्शन में करोड़ों रूपये में खरीद कर पछता रही हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों का नाम जानते हैं जो बिके करोड़ों में पर एक भी मैच में नहीं चल सके।

अजिंक्य रहाणे
भारत के पूर्व टेस्ट उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे भी लिस्ट में हैं। उन्हें कोलकाता ने एक करोड़ में खरीदा था। उन्होंने इस आईपीएल कोई खास कमाल नहीं दिखाया वे चेन्नई के खिलाफ 44 रन बना पाए, पंजाब के खिलाफ 12, आरसीबी के खिलाफ 9 और मुंबई के खिलाफ सात रन ही जोड़ पाए।
रोवमैन पावेल
वेस्टइंंडीज के खिलाड़ी रोवमैन पावेल आलराउंडर हैं और इन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि टीम को वे काफी महंगे पड़े क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी ढंग का प्रदर्शन टीम के लिए नहीं दिखाया है। अब तक उन्होंने बैंगलुरू के खिलाफ 36 रन बनाए। आरसीबी के खिलाफ वे शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। वहीं कोलकाता के खिलाफ वे केवल 8 रन ही बना पाए। लखनऊ के खिलाफ उन्हें महज 3 रनों पर ही पवेलियन लौटना पड़ गया।
मनीष पांडे
इन्हें इस बार नई शामिल हुई टीम लखनऊ ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। वे पिछले सीजन में हैदराबाद की ओर से खेले थे। उन्होंने इस बार महज पांच पारियां ही खेलीं। पाचों पारियों में उन्होंने कुल 66 रन ही बना पाए हैं। इस बार आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 38 है जिसे उन्होंने मुंबई के खिलाफ बनाया था।
ये भी पढ़ें-जाने कैसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, धौनी की बल्लेबाजी रहेगी आकर्षण का केंद्र
ये भी पढ़ें-गांव की गलियों में क्रिकेट खेल बना मैच विनर, लोग पूछ रहे नाम
डेवोन कानवे
डेवोन कानवे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेल रहे हैं। इन्हें टीम ने एक करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा। ये टीम को काफी महंगे पड़े। दरअसल कोलकाता के खिलाफ इन्होंने केवल 3 रन ही बनाए। हालांकि इन्होंने अपने अब तक के करियर में 30 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
ऋषभ वर्मा
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					