इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच घमासान मचा हुआ है। दोनों देशों की सेनाएं आपस में भिड़ी हुई हैं। इसके अलावा यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने कब्जा कर तबाही मचाना शुरु कर दिया है। हालांकि यूक्रेेन भी रूस को जवाबी कार्यवाई में मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ऐसे में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। न सिर्फ सिविलियंस बल्कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ी भी अब यूक्रेन की ओर से जंग के मैदान पर उतर रहे हैं। दरअसल यूक्रेन के पास लिमिटेड सेना होने की वजह से आम आदमी के हाथों में सरकार ने पहले ही हथियार थमा दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी जंग के मैदान में यूक्रेन की ओर से उतरने वाले हैं।
ओलंपिक समिति को किया सूचित
ओलंपिक समिति आईओसी को यूक्रेन के खिलाड़ियों ने पत्र लिखा है। ये पत्र ओलंपिक के अध्यक्ष थाॅमस बाक को लिखा गया है। इस पत्र में समिति को बताया गया है, ‘रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है, रूस को बेलारूस ने समर्थन दिया है। ये ओलंपिक और पैरालंपिक चार्टर का अल्लंघन है जिसके लिए सजा दी जानी चाहिए। बता दें कि यूक्रेन के कई खिलाड़ियों ने मिल कर पत्र पर साइन किए और इसे ओलंपिक समिति को भेजा है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रिटेन की ओलंपियन पाउला रेडक्लिफ, 6 बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी क्लारा ह्यूज भी इस पत्र से सहमत है। वहीं दो बार ओलंपियन रहीं ग्रेटा नीमांस और कनाडा की ही एक और ओलंपियन बेकी स्काॅट भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें- रूस के इस खिलाड़ी ने जंग रोकने के लिए बीच मैदान में किया ये काम
ये भी पढ़ें-इस भारतीय खिलाड़ी के गुरू फंसे यूक्रेन में, घर पर हो रही बमबारी
यूक्रेन के 34 खिलाड़ी उतरे जंग में
बता दें कि यूक्रेन के कुल 34 खिलाड़ी रूस के खिलाफ जंग में उतरे हैं। यूक्रेन के खेल महासंघ के हर व्यक्ति ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। पत्र में खास तौर पर लिखा गया है कि अगर आईओसी और आईपीसी रूस के खिलाफ कार्यवाई नहीं करता है तो इसे स्पष्ट रूप से ये समझा जाएगा कि समिति बेलारूस व रूस के समर्थन में है और अपने चार्टर का उल्लघंन कर रही है।
ऋषभ वर्मा