देश में कोरोना के मामले (Coronavirus in India) लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2451 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार के मुकाबले कोरोना के आज फिर मामले बढ़े हैं। वहीं, ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के देश में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 2,380 मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को 2,067 केस दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना 1589 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर अब 14,241 हो गए हैं। वहीं, इस दौरान कुल 54 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कुल 5,22,116 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में एक हजार से कम कोरोना के मामले
उधर, राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 965 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 635 लोग डिस्चार्ज हुए और 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई। अब कुल सक्रिय मामले 2,970 हो गए हैं। जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 4.71% है।
वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए। 49 लोग डिस्चार्ज हुए और इस दौरान किसी की मृत्यु दर्ज नहीं की गई। राज्य में सक्रिय मामले 1,550 हो गए हैं।