तीसरा वनडे: श्रीलंका ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने लिया बल्लेबाजी का फैसला....

तीसरा वनडे: श्रीलंका ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने लिया बल्लेबाजी का फैसला….

तीसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीता है, और उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका की कप्तानी चमारा कपुगेदेरा करेंगे. पिछले मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से उपुल थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबंध है. भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम के लिए पल्लेकेल में सीरीज जीतने का मौका है. अबतक दांबुला और पल्लेकेल में टीम इंडिया के प्रदर्शन से लगता है कि तीसरे वनडे में उसे जीत से रोकना आसान नहीं होगा.तीसरा वनडे: श्रीलंका ने जीता टॉस, टीम इंडिया ने लिया बल्लेबाजी का फैसला....पल्लेकेल के मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा मैच जीत कर टीम इंडिया लगाएगी हैट्रिक….

LIVE स्कोर

हालांकि पिछले वनडे में श्रीलंका ने अकिला धनंजय की जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को एक समय हार की ओर ढकेल दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा होने नहीं दिया और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी.

विराट कोहली ने फुल टाइम वनडे कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इसके बाद विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 3-1 से वनडे सीरीज जीती और अब श्रीलंका के खिलाफ उसके पास सीरीज पर कब्जा करके सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.

श्रीलंका की रणनीति की बात करें, तो उसे मैच जीतने के लिए अपने खेल का स्तर उठाना ही होगा. दूसरे वनडे में एक समय वो जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन 7 विकेट लेने के बावजूद उसके गेंदबाज फिनिशिंग लाइन को पार नहीं कर सके. दूसरे वनडे में अगर अकिला धनंजय को छोड़ दिया जाए तो बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत रहा है.

टीमें 

श्रीलंका: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा (कप्तान), मलिंदा सिरिवर्दना, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, दुष्मांता चमीरा, लसिथ मलिंगा.

भारत : रोहित शर्मा , शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com