26 मार्च से दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल की शुरुआत चुकी है। आईपीएल 2022 के कई मैच भी हो चुके हैं। इस बार आईपीएल में आठ नहीं बल्कि दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार आईपीएल में गुजरात जायंट्स और लखनऊ की टीमें नई शामिल हुई हैं। इस लीग में बड़े-बड़े खिलाड़ी, स्टार्स और बिजनेसमैन हिस्सा लेते हैं। बता दें कि सीजन का चौथा मैच गुजरात जायंट्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुआ था। खास बात ये है कि दोनों ही नई टीमों के खेल के दौरान कुछ अलग हुआ है। तो चलिए जानते हैं कि मैच के दौरान आखिर क्या हुआ और क्यों।

शमी को लेकर पार्नस्टार ने कही ये बात
लखनऊ और गुजरात के मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन गेंदबाज मोहम्मद शमी का रहा है। लखनऊ ने इस मुकाबले में गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की है। शमी ने अपनी गेंदबाजी से महज चार ओवर में पच्चीस रन देकर तीन विकेट ले लिए थे। उनके इस प्रदर्शन पर दर्शकों का दिल आ गया था और उन्हें मैन आफ द मैच घोषित कर दिया गया। मोहम्मद शमी के खेल पर दर्शकों में मौजूद एक अमेरिकी पार्न स्टार की भी नजर पड़ी। इनका नाम केंड्रा लस्ट है। केंड्रा शमी की बाॅलिंग की दीवानी हो गईं। यही वजह थी की शमी का खेल देख कर केंड्रा खुद को रोक नहीं पाईं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी तारीफ करने लगीं। केंड्रा ने शमी को इस पोस्ट पर टैग भी किया है। केंड्रा ने अपनी इस ट्विटर पोस्ट पर लिखा है, ‘बहुत ही शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी’।
ये भी पढ़ें-IPL 2022: लखनऊ और गुजरात के बीच मैच आज ,जानिए प्लेइंग XI
ये भी पढ़ें-दो जिगरी दोस्त पहली बार होंगे आमने-सामने, कब और कहां देखें ये खास मैच
केंड्रा कौन हैं और क्या करती हैं
केंड्रा की उम्र वर्तमान में 43 साल है। ये पेशे से पार्नस्टार हैं। ये अमेरिका में अपनी वीडियोज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। ये एडल्ट फिल्मों की माॅडल व एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डायरेक्टर भी हैं। इन्होंने 2012 में एडल्ट फिल्मों में कदम रखा था। बता दें कि केंड्रा ने शमी से पहले सलमान और शाहरुख के बारे में भी काफी कुछ पोस्ट किया है। केंड्रा के इस पोस्ट पर फैंस अब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
ऋषभ वर्मा
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					