इस साल आईपीएल अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। इसके चलते सभी खिलाड़ी अपने-अपने परिवारों के साथ घर पर सेफ हैं और क्रिकेट से जुड़ी अपनी पुरानी यादें साझा कर रहे हैं। इस सिलसिले में एक नाम और जुड़ गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी खुद से जुड़ी एक याद फैंस से साझा की है। कुछ यादें अच्छी होती हैं तो कुछ बुरी।
डुप्लेसिस की ये याद सिर्फ बुरी ही नहीं डरावनी भी है। दरअसल उन्होंने बताया कि कैसे वर्ल्ड कप में टीम के हारने के बाद उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। तो चलिए जानते हैं किया है ये पूरा मामला।
जब वर्ल्ड कप क्वाॅर्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका 49 रनों से हारी
2011 का वर्ल्ड कप तीन देशों में आयोजित हुआ था। ये तीन देश थे भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका । टूर्नामेंट का क्वाॅर्टर फाइनल मैच बांग्लादेश के ढाका के शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेला गया था। यहां पर साउथ अफ्रीका की टीम 222 रनों का पीछा करते हुए 49 रनों से हार गई थी। बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम 172 रनों पर ही सिमट गई थी। हालांकि उस पारी में 40 गेंद और बाकी थीं पर खेलने के लिए कोई बचा ही नहीं था। दरअसल सभी प्लेयर आउट होकर पवेलियन जा पहुंचे थे।
छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे डुप्लेसिस, 43 गेंद पर बनाए 36 रन
बता दें कि इस मैच में 6वें स्थान पर मैदान में डुप्लेसी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 43 गेंदों पर सिर्फ 36 रन ही बनाए थे। इसके साथ ही वो अपनी टीम को क्वाॅर्टर फाइनल में जीत दिला पाने में असमर्थ रहे थे। प्लेयर मैच में हार अभी बर्दाश्त भी नहीं कर पाया था कि सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की धमकियां मिलना भी शुरु हो गई थीं। इनमें से एक धमकी में डुप्लेसी की पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
टीम के हारने के बाद पत्नी को जान से मारने की मिली थी धमकियां
डुप्लेसिस टीम की हार से हताश व घबराए हुए थे। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों के धमकियों भरे मैसेज उन्हें और भी डरा देते। 36 साल के फाफ डु प्लेसिस को उस वक्त ये नहीं समझ आ रहा था कि करुं तो क्या करूं, जाऊं तो कहां जाऊं। ऐसे में डुप्लेसी ने कहा, ‘इस घटना से लोगों के प्रति आप अंतर्मुखी बन जाते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी ऐसी ही चीजों का सामना कर रहे हैं। इससे हमें हमारा दायरा सीमित रखने के लिए प्रेरित किया है। इसके बाद से मैं अपना दायरा बहुत छोटा और सीमित ही रखता हूं।’
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features