भारी बारिश के बाद ये हुआ हाल, विघ्नहर्ता ही घिर गए मुसीबतों में

वडोदरा। देर रात से यहां शुरू हुई भारी बारिश के बाद गणपति मंडपों में पानी भर गया। गणपति आयोजकों की हालत ही खराब हो गई। उनके विघ्नहर्ता ही मुसीबतों से घिर गए। दूसरी ओर जिन्हें नौकरी-धंधे में जाना था, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में 24 घंटे में 50 MM बारिश हुई। आज सुबह से फिर बारिश…
भारी बारिश के बाद ये हुआ हाल, विघ्नहर्ता ही घिर गए मुसीबतों में
 
यहां देर रात बारिश शुरू हुई, उसके बाद आज सुबह से ही फिर बारिश शुरू हो गई है। इस सीजन में अब तक 60% बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी।
निचली बस्तियों में पानी भरा 
शहर में भारी बारिश के बाद निचली बस्तियों में पानी भर गया है। शहर के कारेलीबाग, मांजलपुर, मांडवी, वाघोडिया रोड, अलकापुरी, सुभानपुरा, गोरवा, गेंडा सर्कल, रेसकोर्स रोड समेत अन्य इलाकों में पानी भर गया है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com