क्रिकेट जगत और बाॅलीवुड का मेल हमेशा से ही फैंस को देखने को मिला है। खास बात ये है कि बहुत सी ऐसी जोड़ियां हैं जो क्रिकेटरों और बाॅलीवुड एक्ट्रेस की हैं। इनमें विराट–अनुष्का और नताशा–हार्दिक भी शामिल हैं। हालांकि आज हम एक ऐसे क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं जिनकी वाइफ बाॅलीवुड एक्ट्रेस तो नहीं हैं पर उनकी हाॅटनेस बड़ी–बड़ी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं। तो चलिए जानते हैं उस क्रिकेटर के बारे में जिनकी पत्नी बाॅलीवुड हिरोइनों की हाॅटनेस को मात दे रही हैं।
नीतीश राणा की बीवी हैं हाॅट
भारतीय खिलाड़ी नीतीश राणा जो कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल का हिस्सा हैं, उनकी पत्नी किसी बाॅलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि नीतीश राणा की पत्नी का नाम सांची मारवाह है। वैसे तो नीतीश की पत्नी पेशे से सांची इंटीरियर डिजाइनर हैं। वे इंटीरियर डिजाइनर के साथ–साथ काफी खूबसूरत भी हैं। बता दें कि नीतीश की सांची से शादी साल 2019 में हुई थी। नीतीश अपने खेल को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।
ये भी पढ़ें- धोनी का कमाल देख रोने लगी थी बच्ची, जानें कैसे कराया चुप
ये भी पढ़ें- बिकी भारत की 1983 की वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जानें किसने और कितने में खरीदी
देती हैं बाॅलीवुड एक्ट्रेस को मात
वहीं कम ही लोग जानते हैं कि सांची मारवाह का पेशा क्या है और उनकी पर्सनल लाइफ कैसी है। सांची ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी। सांची ने कई बड़े नामी डिजाइनरों के साथ में काम किया है। कपल ने अपने रिलेशन को लेकर एक बार एक इंटरव्यू में खुल कर बात की थी। बता दें कि दोनों को लेकर छोटी–मोटी बात पर झगड़ा होता रहता है। नीतीश ने बताया कि हमारे बेडरूम में एक छोटा तकिया है। उस तकिया से सांची और नीतीश अकसर ही लड़ते रहते हैं। उस तकिया को लेकर दोनों के बीच क्यूट नोकझोंक भी होती है कि आखिर उस तकिया पर कौन सोएगा। नीतीश और उनकी वाइफ के बीच एक हेल्दी बाॅन्डिंग है जो हर हसबैंड–वाइफ के बीच होती है। बता दें कि उनकी पत्नी की हाॅटनेस लगभग हर बाॅलीवुड एक्ट्रेस को मात देती है।
View this post on Instagram
ऋषभ वर्मा