हमारे जीवन में कभी कभी कुछ ऐसी समस्या सामने आ जाती हैं जिन्हें दूर करना आसान तो होता है लेकिन दूर करने का वह तरीका नहीं पता होता कुछ समस्याएं बहुत नॉर्मल होती हैं और उनके हाल भी हमारे आसपास ही होते हैं जरूरत होती है उन्हें खोजने की। आज हम कुछ इसी तरह की बात करेंगे और नॉर्मल समस्याओं को आप चुटकियों में दूर कर सकते हैं कैसे वह हम आपको ज्योतिष शास्त्र से बताएंगे।
अगर आपको पैसों की समस्याएं या परेशानी आ रही है या वैवाहिक जीवन में कोई दिक्कत आ रही है तो घर में बस एक खास चीज रखने से आपको इसका लाभ मिलेगा और वह खास चीज है चांदी का मोर।
जी हां, हम बात कर रहे हैं चांदी के मोर की। चांदी का मोर के 2 फायदे होते हैं। पहला फायदा तो यह होता है की चांदी रखना ही शुभ होता है क्योंकि चांदी को सुबह धातु में गिना जाता है और दूसरा फायदा यह होता है कि मोर को भगवान कृष्ण का प्रिय पक्षी माना जाता है मोर पंख हमेशा भगवान श्री कृष्ण के माथे पर मुकुट के सामान सजता हुआ आप देखे ही होंगे। इसे देवताओं का प्रिय पक्षी भी माना जाता है। चाबी दोनों का समावेश होता है तो यह अत्यंत सकारात्मक फल देने के लिए तैयार रहता है।
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और लगातार आपको पैसों से संबंधित परेशानी आ रही है या आपके पास पैसा टिकता नहीं है तो आप एक चांदी के मोर को अपने घर में रखें और यह मोर नाचता हुआ होना चाहिए जिससे कि यह खुशी का प्रतीक माना जाता है घर में मोर के पंख को रखने से या चांदी के मोर को नाश्ता हुआ रखने से घर में कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं आती है।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में या आपका विवाह नहीं हो रहा है और जीवन साथी के मिलने में अड़चनें आ रही है तो आप अपने घर में चांदी का नाश्ता हुआ मोर रखें इससे वैवाहिक जीवन सुख में होगा और प्रेम और शांति का हमेशा समावेश आपके दांपत्य जीवन में बना रहेगा।
वैसे तो चांदी को हमेशा सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है चांदी को रखने से समृद्धि आती है। वही विवाहित स्त्रियां चांदी के मोड़ को एक डिब्बी में या सिंदूर में रखें तो ऐसा माना जाता है कि उनका सौभाग्य हमेशा अखंड रहता है और उन्हें सौभाग्यवती होने का वर प्राप्त होता है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए चांदी के मोड़ को रखना अत्यंत शुभ कार्य माना जाता है और घर में सुख सुविधा की बढ़ोतरी होती है। अगर आपके घर में ड्राइंग रूम है तो आप अपने घर के ड्राइंग रूम में चांदी का मोर जरूरत है इससे दुर्भाग्य दूर होता है और हर काम सफलतापूर्वक होते चले जाते हैं।