लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा को इंटरनेट कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने धमकी भरा फोन आने पर डीजीपी को मामले की जानकारी देते हुए हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

मंत्री मोहसिन रजा ने बताया कि उनके पास अन्जान नम्बर से दो बार कॉल आई। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द प्रयोग किए। उनके एतराज जताने पर बात करने वाले शख्स ने धमकी देते हुए फोन काट दिया। कुछ देर बाद दूसरे नम्बर से कॉल कर वही बातें दोहराई गईं।
लगातार फोन आने पर मोहसिन रजा ने मामले की जानकारी डीजीपी ओपी सिंह को दी। साथ ही मुख्यमंत्री से भी शिकायत की। सीओ हजरतगंज अभय मिश्र ने बताया कि मोहसिन रजा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। शुरुआती छानबीन में इंटरनेट ;वीओआईपीद्ध से कॉल किए जाने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features