मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी क्राइम डॉक्टर बीपी अशोक को धमकी भरी फोन कॉल आयी है। यह फोन कॉल कजाकिस्तान से बतायी जा रही है।
फोन करने वाले ने खुद का नाम भी पुलिस अफसरों को बताया। एसपी को शख्स ने गालीगलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अफसरों का मानना है कि इंटरनेट के जरिए यह कॉल की गई हैए फोन करने वाला वेस्ट यूपी की भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। सर्विलांस टीम ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि सीयूजी नंबर 9454401099 पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद का नाम उपदेश राणा बताया। इसके साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया।
शख्स ने पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी और फोन काट दिया। यही नहीं जिस नंबर से कॉल की गईए शुरुआती जांच में वह इंटरनेट कॉल थी। बातचीत से वह व्यक्ति वेस्ट यूपी का ही लग रहा था। अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले की जानकारी कर गिरफ्तार किया जाएगा और कॉल करने का मकसद पूछा जाएगा। हालांकि कॉल फिलहाल फर्जी लग रही है।