केरल के इडुक्की जिले के थोडुपुझा तालुका के एक गांव कुडायाथूर में सोमवार सुबह भूस्खलन (Landslide) हो गया। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। तलाश जारी है।
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस के अनुसार यह घटना 2.30 am बजे की है। बता दें कि केरल के पहाड़ी इलाके में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जारी पुर्वानुमान में जानकारी दी थी कि आगामी चार दिनों में केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इस भूस्खलन में सोमन (Soman) का घर ढह गया जिसमें उसकी मां और बेटा देवानंद ( Devananad) की मौत हो गई जिनके शव आज मिले हैं। एक और अज्ञात शव मिला है। सोमन और उसकी पत्नी की शिजी (Shiji) व बेटी की तलाश की जा रही थी। न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार इनकी भी मौत मलबे में दबकर हो गई। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन ने दी। इडुक्की जिला के इंचार्ज जल संसाधन मंत्री रोशी अगस्टीन (Roshy Agustine) ने बताया कि वह दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। सड़क व खेत बह गए हैं। कोट्टायम और पठनमथिट्टा जिले के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं।
मौसम विभाग ने पठनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इस माह की शुरुआत में इडुक्की के कई इलाकों में भूस्खलन हुआ। वहीं मुन्नार कुंडला एस्टेट (Munnar Kundala estate) में मंदिर और दो दुकान पूरी तरह डूब गए। भूस्खलन के कारण मुन्नार-वट्टावाडा मार्ग पर मलबा जमा है।
मौसम विभाग ने दी अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस के अनुसार यह घटना 2.30 am बजे की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जारी पुर्वानुमान में जानकारी दी थी कि आगामी चार दिनों में केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
IMD ने आज यानि 29 अगस्त को कोट्टायम, अर्नाकुलम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही केरल के तटों पर 29 और 30 अगस्त को मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई है।