2025 तक सिर्फ 50 करोड़ भारतीय रहेंगे इंटरनेट से दूर

भारत में जिस तेजी से इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ रही है। डिजिटल इंडिया के बाद तो यह संख्या और तेजी से बढ़ी है। आइएएमएआइ की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या और तेजी से बढ़ेगी।

90 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट उपयोग

उसके हिसाब से देखा जाए तो 2025 तक सिर्फ 50 करोड़ भारतीय ही इंटरनेट से दूर होंगे यानी 90 करोड़ भारतीय इंटरनेट का उपयोग करते मिलेंगे। अभी भारत की जनसंख्या करीब 130 करोड़ है। यह आंकड़े इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया यानी आइएएमएआइ की ओर से जारी किया गया है।

इंटरनेट एडं मोबाइल एसोसिएशन आॅफ इंडिया (आईएएमएआई)- कांतार क्यूब की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सक्रिय इंटरनेट यूजर की संख्या 2025 तक करीब 45 फीसद बढ़कर 90 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। पिछले साल तक यह संख्या 62.20 करोड़ तक थी।

गांवों में अधिक होगी उपयोगकर्ताओं की संख्या

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 तक शहरी केंद्रों की तुलना में गांवों में इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या अधिक होगी। इससे पता चलता है कि भारत में तेजी से डिजिटल इंडिया का विस्तार हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक, शहरी इलाकों की तुलना में गांव में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक होगी। इस उभरती जनसांख्यिकी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की जरूरत है। कांतार के कार्यकारी उपाध्यक्ष विश्वप्रिय भट्टाचार्य ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में आंचलिक क्षेत्र के कारण ध्वनि एवं वीडियो डिजिटल इकोसिस्टम में बहुत बड़े बदलाव होंगे। रिपोर्ट बताती है कि भले ही शहरी भारत में इंटरनेट की पहुंच गांवों के मुकाबले दो गुना अधिक है, लेकिन गांवों में दिनों दिन इंटरनेट यूजर की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

5जी की चल रही है तैयारी

यूरोप, चीन, अमेरिका और जापान के बाद अब भारत में भी 5जी की तैयारी चल रही है। यहां इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और उससे पहले उसको लेकर विवाद भी शुरू हो चुके हैं। बुधवार को ही मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की ओर से दायर याचिका के बाद मामला और प्रकाश में आ गया है। बताया जा रहा है कि 5जी इंटरनेट से काफी चीजें बदलेंगी लेकिन वह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सही नहीं है। हालांकि इस पर अभी तक कोई पुख्ता मेडिकल रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। अगर 5जी शुरू होता है तो भारत में इंटरनेट क्रांति आएगी। इसके माध्यम से बिना चालक के वाहन चलाना आसान होगा।

–GB Singh

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com