TMKOC: असित मोदी से हुए झगड़े पर Dilip Joshi ने तोड़ी चुप्पी

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी आधारित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) विवादों में घिरा रहता है। शो से जुड़े स्टार्स भी एक के बाद एक खुद को इससे दूर करते जा रहे हैं। बीते दिन जानकारी आई कि जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का झगड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ हुआ था। इस जानकारी पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने रिएक्ट किया है।

असित मोदी के साथ शो की स्टार कास्ट की बहस से जुड़े किस्से अक्सर चर्चा में रहते हैं। दिलीप जोशी के साथ उनका विवाद इस लिए भी चर्चा में आया, क्योंकि वह 16 साल से इस सीरियल का हिस्सा हैं। टीवी के पॉपुलर अभिनेता दिलीप जोशी ने बयान जारी करते हुए सच्चाई से पर्दा उठाया है।

दिलीप जोशी को इस बात का होता है दुख

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा ‘मैं सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में कुछ कहानियां चल रही हैं, जिनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। ऐसी बातें होते देख मुझे बहुत दुख महसूस होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नेगेटिविटी फैलाना निराशाजनक है। जिसने इतने सालों दर्शकों को खुशी देने का काम किया है और हर बार उनसे जुड़ी अफवाहें उड़ती रहती हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि हम लगातार समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाली बात है क्योंकि यह हमारे बारे में ही नहीं, उन सभी दर्शकों और फैंस के बारे में है, जो शो को प्यार देते हैं।

शो छोड़ने पर दिलीप जोशी ने कही ये बात

दिलीप जोशी ने बयान से साफ कर दिया है कि उनके और असित मोदी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। जेठालाल की भूमिका निभाने वाले अभिनेता के शो छोड़ने पर भी तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे शो छोड़ने की भी अफवाहें थीं, जो पूरी तरह से झूठी हैं। अब ऐसा लग रहा है कि शो और असित भाई को बदनाम करने के लिए अलग-अलग कहानियां बनाई जा रही हैं। मैं खुद को इस बारे में सोचने से नहीं रोक पाता हूं कि कुछ लोग शो की सफलता से जलन महसूस क्यों करते हैं। दिलीप जोशी ने बात पूरी करते हुए आगे कहा, मैं इतने लंबे समय से सीरियल का हिस्सा रहा हूं और मैं इसका हिस्सा बना रहूंगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com