महिलाओं के लिए कुछ खास स्टॉक, जिनसे हो सकती हैं आप मालामाल

शेयर मार्केट पर अब सिर्फ पुरुषों का ही नहीं बल्कि महिलाओं का भी राज है। आजकल जहां पुरुष फुल डे शेयर मार्केट को दे रहे हैं तो महिलाएं भी इसमें कम नहीं हैं। उनके लिए भी यह एक प्रकार का काम है। अभी तक महिलाओं को लेकर शेयर बाजार में सोच जरा संकुचित थी। उनके लिए एफडी, बैंकों में आरडी या फिर बचत योजनाओं को ही निवेश का जरिया कहा जाता था, लेकिन अब शेयर बाजार में भी उनकी पहुंच बढ़ रही है। इक्विटी में निवेश से उनकी मजबूती दिखी है। पिछले दिनों कुछ अच्छे स्टॉक को महिलाओं के लिए बेहतर बताया गया है इससे उनका फायदा काफी होगा। यह स्टॉक क्यों हैं महिलाओं के लिए बेहतर आइए जानते हैं।

कम से करें शुरूआत, फायदा होगा ज्यादा
शेयर बाजार में अगर शुरूआत है तो कंपनियों का चुनाव जरा समझदारी से करें। अच्छा होगा परफारमेंस देखें। शेयर बाजार से जुड़ी महिला जानकार बताती हैं कि कई ऐसे स्टाक हैं जिनका टारगेट प्राइस काफी सही है। अगर निवेश करना है तो उसमें भी कर सकते हैं। जैसे क्राम्टन ग्रीव्स कंज्यूमर। इस कंपनी का टारगेट प्राइस 480 रुपए है। यह अच्छी इलेक्ट्रिकल चीजें की कंपनी है। पंखे और रिहायशी चीजों को बनाने में इसकी मौजूदगी है। प्रीमियम उत्पादों में हिस्सेदारी बढ़ाने से फायदे की संभावना बढ़ी है। विशेषज्ञ बताती हैं कि ज्यादातर अच्छी कंपनियों को लेकर ही महिलाओं को निवेश करते देखा गया है लेकिन कुछ कंपनियां उनकी नजर से छूट जाती है। इसी तरह वह बताती हैं कि एस्कार्ट का टारगेट दाम एक हजार 573 रुपए है। यह बड़ी टैक्टर कंपनी है जिसके पास 11 फीसद से अधिक का मार्केट शेयर है। अब इस तरह की कंपनी में अगर कोई महिला निवेश करे तो उसे फायदा हो सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तरी और पूर्वी भारत में तो यह एक मजबूत ब्रांड है और इसके घाटे में रहने के मामले कम हो सकते हैं। और तो और इस बार जिस प्रकार से मानसून अच्छी होने और इसका फसल पर सकारात्मक असर पड़ने की संभावना जताई गई है उसे देखते हुए तो लग रहा है कि यह कंपनी अच्छा मुनाफा कमाएगी। इसकी जापान की एक कंपनी से भी पार्टनरशिप है।

कुछ बड़ी कंपनियों में भी खरीदारी चलेगी
अभी तो बात हुई छोटी टारगेट प्राइस कंपनियों की। अब बात करते हैं उन कंपनियों की जिनका टारगेट प्राइस दो हजार से ज्यादा है। आम तौर पर यह भी कहा जाता है कि महिलाओं का निवेश काफी समझदारी भरा होता है इसलिए वे न तो ज्यादा और न ही कम प्राइजमनी पर अपना निवेश करती हैं। वह हमेशा बीच में संतुलन बनाकर चलती हैं। लेकिन बाजार के जानकार बताते हैं कि महिलाओं को निवेश का फैसला भी आगामी समय को देखते हुए लेना चाहिए। जैसे ऊंट किस करवट बैठेगा यह बताना मुश्किल है उसी तरह बाजार की भविष्यवाणी करना भी कम आसान नहीं है। इसके लिए बेहतर समझ होना बहुत जरूरी है। जानकार महिलाओं को तीन हजार 200 रुपए की टारगेट प्राइस के साथ गेलैक्सी सरफेक्टेंट में जाने का भी सुझाव देते हैं। क्योंकि यह एक पर्सनल और होम केयर उत्पाद पर बेस्ड है तो यह कंपनी बाजार में सभी बादशाह है। इसके अलावा कंपनी स्पेशल केयर उत्पाद और अधिक मुनाफे वाले उत्पाद में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। इसको बड़ी और बीएसई टाप टेन कंपनी जैसे यूनिलीवर और हेंकेल पीएनजी जैसी कंपनियों से भी काफी व्यापार मिलता रहता है। इसकी ग्रोथ काफी अच्छी जा रही है और महिलाओं के लिए यह बेस्ट हो सकता है। इसकी तरह माइंडट्री नाम से कंपनी का टारगेट प्राइस 2550 रुपए है। इसकी संचार और रिटेल सेक्टर में मजबूत पकड़ है। इससे कंपनी की ग्रोथ की संभावनाएं काफी हैं। इसी तरह अगर बैंकों की तरफ जाना चाहती हैं तो फेडरेल बैंक भी अच्छा आप्शन हो सकता है। निजी बैंकों में शामिल इस बैंक में एसेट क्वालिटी को लेकर अच्छा प्रदर्शन है। और कोरोना जैसे मुश्किल हालात में भी काफी अच्छे संभाला गया और असर कम हुआ।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com