नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आगामी सीजन में दर्शकों को कार जीतने का सपना पूरा करने के लिए डैटसन इंडिया ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ भागीदारी की है। हालांकि, इसमें सिर्फ रिलायंस जियो ग्राहक ही भाग ले सकते हैं।

डैटसन इस क्विज शो के एक खास सेगमेंट ‘जियो घर बैठे, जीतो जैकपॉट’ के तहत 28 अगस्त से देशभर के दर्शकों से एक सवाल पूछा जाएगा और भाग्यशाली विजेता जीत सकेंगे नई डैटसन रेडी-गो।
बड़ी खबर: इलाहाबाद में सपा पार्टी के आधार स्तम्भ रहे, इस बड़े नेता का हुआ निधन, तो अखिलेश बोले…
देशभर में केबीसी के प्रशंसकों को एक निर्धारित प्लेटफार्म पर एसएमएस के जरिए इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा और सही जवाब देने वाले 30 भागयशाली विजेताओं को मिलेगा अगली 30 कड़ियों में डैटसन रेडी-गो जीतने का शानदार मौका।
डैटसन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट जेरोम सैगोट ने कहा, ‘यह भागीदारी डैटसन के हैशवोटफोरचेंज कैम्पेन का विस्तार होगी, जो लोगों को छोटी कार की खरीदारी के दौरान, जिसमें उन्हें सीमित विकल्प मिलते रहे हैं से समझौता करने की प्रवृत्ति से आजादी दिलाने के लिए प्रेरित करता है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features