आज क्रिकेट के इतिहास का अहम दिन है। दरअसल आज ही के दिन क्रिकेट जगत में एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना था। ये वर्ल्ड रिकाॅर्ड एक टेस्ट मैच के दौरान बना था। इस रिकाॅर्ड के मुताबिक टेस्ट मैच की एक पारी में करीब 900 रन बन गए थे। क्रिकेट प्रेमियों को 23 अगस्त का दिन हमेशा याद ही रहता होगा। 1938 में आज ही के दिन इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 900 रन बना डाले थे। इंग्लैंड ने ये मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला था। तो चलिए जानते हैं कि ये रिकाॅर्ड आखिर कैसे बना और इससे बनाने में किन – किन खिलाड़ियो का योगदान मुख्य था ।
इंग्लैंड ने टेस्ट मुकाबले की एक पारी में बनाए 900 रन
ये कारनामा इंग्लैंड की टीम ने किया था और उस दौर में टीम के कप्तान वाॅली हेमंड थे। उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 903 रनों की पारी घोषित की थी। अगर वे टीम की पारी को घोषित नहीं करते तो उस दिन एक हजार रन का आंकड़ा पार हो जाता। उस वक्त हार्डस्टाफ नाम के एक खिलाड़ी 169 रनों पर नाबाद रहे थे और टीम के पास 3 विकेट बाकी थे। वहीं इंग्लैंड के लेन हटन ने भी उस मैच में 364 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- हादसे के बाद भी नहीं मानी हार, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे जलवा
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे खिलाड़ियों को निकालेगी ये निजी कंपनी, जानें क्यों
श्रीलंका ने 59 साल बाद तोड़ा इंग्लैंड का रिकाॅर्ड
बता दे इस रिकॉर्ड इनिंग के बावजूद कुछ लोगों का मानना था कि अगर मौका था तो इंग्लैंड की टीम को हजार रन पूरे बनाने चाहिए थे। खास बात तो ये है कि इंग्लैंड द्वारा बनाया गया ये रिकाॅर्ड 59 सालों तक बना रहा। वहीं साल 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में ये रिकाॅर्ड तोड़ा था। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 952 रन बना कर ये रिकाॅर्ड तोड़ा था। बता दें कि अगर साल 1938 में इंग्लैंड ने हजार रन पूरे बनाए होते तो अभी तक ये रिकाॅर्ड टूटा ही न होता। 1938 में आस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज हुई थी । सीरीज में पहले दो टेस्ट ड्रा साबित हुए थे। वहीं एक मुकाबला तो रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद के बचे दो मुकाबलों में से एक मुकाबला आस्ट्रेलिया ने जीत सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी।
ऋषभ वर्मा