आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ी, जानें क्या है रेट

नई दिल्ली, सोमवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। तेल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी से, ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में, पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 115.50 रुपए, जबकि एक लीटर डीजल 106.62 रुपए में बेचा जा रहा है।

चेन्नई में आज पेट्रोल 110.15 रुपए और डीजल 101.56 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। जबकि, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 106.35 रुपए और एक लीटर डीजल के लिए 102.59 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, अगर बैंगलुरू की बात की जाय तो आज वहां पर एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.56 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 104.50 रुपए है। जबकि, हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल आज 114.12 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 107.40 प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है।

स्थानीय करों और परिवहन की लागत के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट जैसे स्थानों पर पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक की कीमत पर बिक रहा है। राजस्थान के दो सीमावर्ती शहरों गंगानगर और हनुमानगढ़ में भी ईंधन लगभग इसी कीमत पर बिक रहा है।

देश में प्रति लीटर के हिसाब से ईंधन की सबसे ज्यादा कीमत राजस्थान के गंगानगर के सीमावर्ती शहर में है। जहां पर पेट्रोल 122.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल 113.21 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com