कोहली के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन वाले टाॅप 5 खिलाड़ी

             रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के 6 हजारी बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच एक मैच में विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ राॅयल चैलेंजर्स ने राजस्थान को 10 विकेट से मात दे दी है। बता दें कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए चार में ये टीम की लगातार चौथी जीत है।

17वें ओवर में 10 विकेट से बैंग्लोर ने ऐसे जीता मैच
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग कर बैंग्लोर को 178 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि बैंग्लोर के ओपनर ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए टीम को मैच में जीत दिलाई है। बैंग्लोर ने 17वें ओवर में 10 विकेट से टीम को जीत का स्वाद चखाया है। बैंग्लोर की ओर से सलामी जोड़ी के एक प्येयर देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में इस मैच में अपना पहला शतक जड़ा है।

विराट कोहली बने आईपीएल के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
विराट कोहली ने भी इस मैच में अपना 40वां अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने ये अर्धशतक सिर्फ 34 गेंदों पर लगाया है।  दरअसल अर्धशतक पूरा करने के साथ विराट ने 47 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली है। विराट ने इस पारी के दौरान अपने आईपीएल करियर में 6000 रनों को पूरा कर लिया है। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में विराट 6000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले किसी ने भी आईपीएल में इतने रन नहीं बनाए हैं। मालूम हो विराट ने आईपीएल में अभी तक 196 मैच खेला है और इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 6021 रन बना डाले हैं। इसमें 5 शतक और 40 अर्धशतक भी शामिल हैं।
विराट कोहली के बाद ये हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टाॅप 5 खिलाड़ी

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर टीम के कप्तान  विराट कोहली ने 196 रन बनाए हैं। इन मैचों में विराट ने कुल 6021 रन बनाए हैं। इसी के साथ आईपीएल में 6000 रनो का आकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
2. विराट के बाद चेन्नई के खिलाड़ी  सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज़्यदा रन बनाए हैं। रैना ने अब तक खेले कुल 197 मैचों में  5448 रन बनाए हैं।
3. वहीं दिल्ली की ओर से खेलने वाले शिखर धवन ने 180 मैचों में कुल 5428 रन बनाकर तीसरे सबसे ज़्यदा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं ।
4. चौथे स्थान पर आते हैं हैदराबाद के के कप्तान  डेविड वाॅर्नर। उन्होंने अब तक कुल 204 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 5368 रन बनाए हैं।
5. मुंबई इंडियंस के कप्तान  रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है।  अब तक खेले हुए 204 मैचों में उन्होंने  5368 रन बनाए हैं।

-ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com