डायरेक्टर विक्रम भट्ट अपनी हॉरर मूवीज के लिए जाने जाते हैं। नए साल में एक बार फिर से विक्रम भट्ट दर्शकों को डराने आ रहे हैं। उनकी अगली फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जी हां, विक्रम भट्ट ने अपने हॉरर मूवी सीरीज ‘1920’ की चौथी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म का नाम है ‘1921’, जिसमें जरीन खान और करण कुंद्रा मुख्य किरदार में हैं।फ्लाइट में दंगल गर्ल जायरा के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस सीरीज की शुरुआत विक्रम भट्ट ने साल 2008 में की थी। इसके बाद साल 2012 में ‘1920: एविल रिटर्न्स’ बनाई। फिर साल 2016 में आई ‘1920: लंदन’ और अब अगले साल ‘1921’ रिलीज होगी।
इससे पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसे विक्रम भट्ट ने ट्विटर पेज से शेयर किया था।फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए विक्रम भट्ट ने ट्विटर पर लिखा कि ‘एक महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा’। फिल्म 12 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। गौरतलब है कि इसी दिन अनुराग कश्यप की ‘मुक्काबाज’ और सैफ अली खान की ‘कालाकांडी’ रिलीज हो रही है।