उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जनहित एवं कार्यहित में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव तथा उप कुलसचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सम्बंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।
स्थानांतरित अधिकारियों में श्रीमती भावना मिश्रा को उपकुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री अनिल कुमार यादव को कुलसचिव छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पद पर तथा श्री अंजनी कुमार मिश्रा को परीक्षा नियंत्रक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पद पर जबकि श्री अजीत प्रताप सिंह को सहायक कुलसचिव छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री राजीव कुमार को कुलसचिव ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के पद पर, श्री अशोक कुमार अरविंद को परीक्षा नियंत्रक ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
श्रीमती सुनीता पांडेय को कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के पद के साथ परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। श्री संजीव कुमार सिंह को कुलसचिव भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पद पर तथा श्री अजय कृष्ण यादव को परीक्षा नियंत्रक भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री संजय कुमार को कुलसचिव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पद के साथ साथ भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
श्री विश्वेशवर प्रसाद को कुलसचिव दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के पद पर, श्री संतलाल पाल को कुलसचिव जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पद पर तथा श्री शैलेश कुमार शुक्ला को कुलसचिव राजेंद्र सिंह ‘‘रज्जू भैया‘‘ विश्वविद्यालय प्रयागराज के पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री ओम प्रकाश को कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पद पर तथा श्री राजबहादुर को परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features