गर्मी के शुरू होते ही घर से बाहर निकलने को दिल ही नहीं करता. धूप से बचते बचाते हम बाहर निकल तो जाते हैं मगर ऐसे बढ़ती हुई गर्मी में फैशन की सोचने की फुर्सत कहां है. लेकिन इस मौसम में फैशन में सुपर हिट रहना इतना भी मुश्किल नहीं है.
हम आपको बताएंगे इस चिलचिलाती गर्मी में कैसे रह सकते हैं फैशनेबल, इस सीजन क्या है इन? फैशन में नया क्या है, जो आपको गर्मी से भी बचाएगा और ट्रेंडी भी दिखाएगा, खासकर लड़कियों के लिए क्या है और कहां है? लड़के भी फैशन में पीछे क्यों रहें? आपको बताएंगे लड़के इस मौसम में कैसे बनें फैशनेबल.बाजार में कई समर क्लेक्शन आ चुके है साथ ही समर वियर में इस बार जार्जट मैक्सी, कॉटन कुर्ता और शर्ट्स काफी इन हैं. बात करें कलर्स और डिजाइन की तो पीच, लेमन, स्काई ब्लू और ग्रे कलर इस बार गर्मियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. ऐथेनिक वियर में खास चिकनकारी क्लेक्शन बाजार में उतारी गई है जार्जेट पर चिकनकारी सूट सलवार और दुप्पटा आपको गर्मी से राहत के साथ साथ ट्रेंडी दिखने में भी मदद करेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features