सिंगापुर: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंगउन के बीच मंगलवार को पहले दौर की ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई। करीब 50 मिनट तक चली यह बैठक सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप के होटल कपैला में हुई। बैठक के बाद दोनों नेता बालकनी में साथ बाहर आते दिखे और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बैठक के बाद ट्रंप ने तहा कि किम के साथ उनकी बैठक बहुत बहुत अच्छी रही और साथ ही विश्वास जताया कि वह और किम किसी भी बड़ी समस्या या उलझन को सुलझा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों नेता साथ में जबरदस्त सफलता पा सकते हैं और यह भी भरोसा दिलाया कि ऐसा एक दिन जरूर होगा। दोनों नेताओं ने शिखर वार्ता की शुरुआत होटल में मीडिया के सामने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर की। उत्तर कोरियाई नेता के बगल में बैठकर ट्रंप ने कहा कि आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे।
वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं इसमें मुझे कोई शक नहीं है। यह मुलाकात भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू हुई थी। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने कहा कि सिंगापुर में हो रही इस बैठक की राह में कई रोड़े थे। उन्होंने अनुवादक के जरिए मीडिया को बताया कि हमनें उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं।
मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति और एक उत्तर कोरियाई नेता के बीच हो रही यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी। अमेरिका की ओर से ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और फिलीपींस में अमेरिका के राजदूत सुंग किम भी हैं।
वहीं उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री री योंग हो, उपविदेश मंत्री चो सोन हुई और सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष किम योंग चोल मौजूद हैं। उत्तर कोरिया के चो और अमेरिकी राजदूत सुंग किम के बीच सोमवार को बैठक को अंतिम रूप देने को लेकर र्कायकारी बैठक हुई थी। बैठक से पहले ट्रंप ने कहा कि वह वास्तव में काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं उनकी चर्चा और रिश्ते शानदार होने वाले हैं।