दुनिया में मां बनना सबसे खूबसूरत होता है. यह तोहफा सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को मिला है. ऐसे में महिलाओं को इससे बेहतरीन तोहफा कोई नहीं दिया जा सकता है. यही कारण है कि मां और बच्चे का रिश्ता ना सिर्फ खूबसूरत होता है बल्कि कई मायनों में खास भी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे की सबसे पहली टीचर और दोस्त एक मां ही होती है. हालांकि, मां बनना जिनता खूबसूरत एक्सपीरियंस है, यह उतना ही कठिन काम भी है. दरअसल, मां बनने के साथ कई तरह की जिम्मेदारियां भी बढ़ती हैं. यही नहीं, इस प्रोसेस के साथ महिलाओं में कई बदलाव भी आते हैं. ये बदलाव और जिम्मेदारियां इतनी ज्यादा होती हैं कि कई बार मां बनने के बाद महिलाएं अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिसकी वजह से कई महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती हैं. ये कोई आम समस्या नहीं हैं. इससे कई अभिनेत्रियाँ भी गुजर चुकी हैं.
दीपिका सिंह
View this post on Instagram
टीवी धरावाहिक ‘दीया और बात हम’ से घर-घर फेमस हुईं दीपिका सिंह अब टीवी इंडस्ट्री को बाय-बाय कह चुकी हैं. वह एक प्यारे से बेटे की मां हैं, जिसका नाम सोहम है. दीपिका पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिये इस बारे में खुलासा किया था. यही नहीं, उन्होंने फैंस को ये भी बताया था कि मां बनने के बाद वो कैसे डिप्रेशन का शिकार हुईं और फिर उन्होंने इससे अपनी लड़ाई कैसे लड़ी.
चाहत खन्ना
View this post on Instagram
चाहत खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. घर-घर टीवी धरावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से अपनी पहचान बना चुकीं चाहत आज दो प्यारी बेटियों की मां हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिये फैंस को बताया कि जब वो दोबारा मां बनी थीं तब वह भी डिप्रेशन का शिकार हो गयी थीं. फ़िलहाल, अब चाहत ठीक हैं और अपनी बेटियों के साथ खुश भी हैं.
मंदिरा बेदी
View this post on Instagram
मंदिरा बेदी की गिनती मल्टी-टैलेंटेड महिलाओं में होती है. मंदिरा एक्ट्रेस, होस्ट और डिज़ाइनर होने के साथ एक मां भी हैं, जोकि अपनी सारी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं. मगर एक समय ऐसा भी था तब मंदिरा तकरीबन छह हफ़्तों तक पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार रहीं. बता दें कि मंदिरा ने साल 1999 में राज कौशल से शादी रचाई थी. वो साल 2011 में एक प्यारे से बेटे की मां बनी थीं, जिसका नाम वीर है. वीर के होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गयी थीं.