नई दिल्ली: कश्मीर पर अपने बयान के कारण चारों तरफ से आलोचना झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भारतीय खिलाडिय़ों ने भी खूब खरीखोटी सुनाई।
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर पर अफरीदी को सलाह दी है कि वह अपने देश का हाल देखें और ज्यादा दिमाग न लगाएं। बता दें कि इससे पहले सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली और कपिलदेव जैसे खिलाड़ी भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को खरी.खोटी सुना चुके हैं। शिखर धवन ने ट्वीट किया और लिखा कि पहले खुद के देश की हालत सुधारो।
अपनी सोच अपने पास रखो। अपने देश का जो हम कर रहे हैं वो अच्छा ही है और आगे जो करना है वो भी हमें अच्छे से पता है। ज्यादा दिमाग मत लगाओ शाहिद अफरीदी! बता दें कि कश्मीर में आतंकियों की मौत पर शाहिद अफरीदी ने मानवाधिकारों का हवाला दिया था।
कश्मीर के हालात पर ट्वीट करने के बाद पहले गौतम गंभीर ने अफरीदी को खूब सुनाया। हालांकि चारों तरफ से जब आलोचना होने लगी तो उन्होंने तिरंगे के साथ एक और तस्वीर ट्वीट कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की थी। इससे पहले सचिन तेंडुलकर ने भी अफरीदी को बाहरी बताते हुए कड़ी नसीहत दी थी।