Tweet ने बताया Yogi Adityanath ने खनन कार्य के भ्रष्टाचारियों के जांच केआदेश दिये

CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) ने  Tweet में बताया कि महामहिम Yogi Adityanath  खनन कार्य के भ्रष्टाचारियों के जांच केआदेश दिये हैं ।
शुचिता और ईमानदारी के प्रति संकल्पबद्ध मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने खनन कार्य में भ्रष्टाचार करने के आरोपी तीन सहायक भूवैज्ञानिकों, एक भूवैज्ञानिक तथा एक खान निरीक्षक के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री का ये करारा प्रहार है।
– खनन कार्य में भ्रष्टाचार के आरोपी पांच अधिकारियों के विरुद्ध जांच के आदेश
– शामली और कौशांबी में पदस्थ रहे दो सहायक भूवैज्ञानिक, हमीरपुर में पदस्थ रहे एक भूवैज्ञानिक तथा देवरिया में तैनात रहे खान निरीक्षक व सहायक भूवैज्ञानिक पर है आरोप
– शासकीय नियमों और शुचिता को ताक पर रख कर अवैध खनन कराने, निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, राजकोष को नुकसान पहुंचाने, पट्टा नवीनीकरण कराने का है प्रकरण
– श्री सुधीर दुबे, वरिष्ठ वेधन अभियंता, भूतत्त्व एवं खनिकर्म निदेशालय, करेंगे जांच
– *सीबीआई ने भी दर्ज किया है मुकदमा*
यह हैं अधिकारी।
1- डॉ एदल प्रसाद-सहायक भूवैज्ञानिक शामली, सम्प्रति मुजफ्फरनगर
2-अरविंद कुमार, सहायक भूवैज्ञानिक, कौशाम्बी, सम्प्रति चंदौली
3-मुईनुद्दीन,  भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी हमीरपुर, सम्प्रति मुख्यालय लखनऊ
4- पंकज सिंह, खान निरीक्षक देवरिया, संप्रति मिर्ज़ापुर खान अधिकारी
5-विजय कुमार मौर्य, सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी देवरिया, सम्प्रति भूवैज्ञानिक, प्रभारी , सोनभद्र
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com