Twitter घाटे से उबरने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है।
अभी हाल ही में उसने ट्वीट के लिए 140 कैरेक्टर की लिमिट और डिस्प्ले नेम में 20 कैरेक्टर की लिमिट को बढ़ाते हुए क्रमशः 280 कैरेक्टर और 50 कैरेक्टर किया है। वहीं अब ट्विटर ने नया फीचर Tweetstorm लॉन्च कर दिया है। यह फीचर उन लोगों के लिए तोहफा साबित होगा जो एक साथ कई सारे ट्वीट करते हैं।New Car: 2.7 करोड़ कीमत वाली सबसे तेज कार भारत हुई लॉच, जानिए फीर्चस!
ट्विटर ने Tweetstorm टर्म का यूज चेन ट्वीट के लिए किया है। अब ट्वीट करते समय ट्वीट वाले बटन के बाईं ओर एक+ का बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप एक चेन से कई सारे ट्वीट कर सकेंगे। इस फीचर की टेस्टिंग नवंबर से ही हो रही थी।