आजकल पैसा कमाना और उसके बाद उसे निवेश करना बेहद समझदारी भरा कदम बताया है। लोगों के पास निवेश के ढेरो विकल्प हैं लेकिन फिर भी लोग अभी भी कुछ एक पुराने और पारंपरिक तरीकों पर ही विश्वास कर रहे हैं। मौजूदा समय में शेयर बाजार को छोड़ दें तो उससे जुड़े कई तरीकों में निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं। कुछ में जोखिम है लेकिन कुछ में जोखिम नाममात्र ही है। आइए आपको बताते हैं कि निवेश के किन तरीकों में आप निवेश कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड : म्यूचुअल फंड में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एसबीआई में भी म्यूचुअल फंड को लेकर सबसे ज्यादा लोग विश्वास जताते हैं। यहां करीब सौ से ज्यादा म्यूचुअल फंड योजना चलती हैं। लोग काफी संख्या में म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। इसके तरह डेट और लिक्विड फंड को भी चुना जा सकता है। इसमें आप हर महीने एक निश्चित पैसे से अकाउंट खुलवाते हैं और वह बाजार के अनुसार आपको रिटर्न देता है।
गोल्ड में निवेश : सोने में निवेश को भी लोग काफी अच्छा समझते हैं। लोग इसमें निवेश करते हैं। इसमें पेपर गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्युचूअल फंड और डिजिटल गोल्ड को भी बेहतर विकल्प के तौर पर लोग इसमें निवेश करते हैं। सोने को खरीदना और बेचना इसमें निवेश करने से काफी आसान होता है। रिटर्न भी अच्छा मिलता है।
पोस्ट आॅफिस मासिक योजना : पोस्ट आॅफिस मासिक आय योजना भी निवेश के लिए काफी अच्छा विकल्प है। इसमें कमाने का अच्छा मौका मिल सकता है। इसमें रिटर्न गारंटी भी मिलती है। इसमें ब्याज भी मिलता है। इसमें आपको 7.6 फीसद वार्षिक ब्याज के हिसाब से लोगों को फायदा मिल रहा है। इसमें 1500 रुपए से लेकर साढ़े चार लाख रुपए तक निवेश करने की पूरी छूट है। संयुक्त तौर पर निवेश करने पर नौ लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।
एनपीएस और पीपीएफ योजना : नेशनल पेंंशन सिस्टम यानी की एनपीएस को सरकार की ओर से देखा जाता है। यह सेवानिवृत्ति के बाद फायदा देने की अच्छी योजना है। इसमें निवेश के माध्यम से आप मासिक पेंशन का इंतजाम करना काफी आसान होता है। इसमें आप निवेश करते हैं तो आपका पैसा बाजार में लगाया जाता है। इसमें आयकर टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत छूट भी मिलती है। वहीं पब्लिक प्राविडेड फंड यानी पीपीएफ लंबे समय का निवेश है। यह काफी लोकप्रिय माना चाता है। इसे बैंक में जाकर या फिर पोस्ट आॅफिस में खुलवा सकते हैं। इसमें 15 साल के बाद पैसा मिलता है और 500 रुपए से खाता खोल सकते हैं। इसमें 7.9 फीसद के हिसाब से ब्याज मिलता है। इसके अलावा फिकस्ड डिपाजिट यानी एफडी में भी लोग निवेश कर रहे हैं। शेयर बाजार में भी लोग निवेश करते हैं।
GB Singh