लखनऊ 18 फरवरी।
उत्तर प्रदेश (U.P) कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने प्रदेश की योगी (Yogi )सरकार द्वारा आज विधानसभा में आज प्रस्तुत आम बजट (budget) 2020-21 को आंकड़ों की बाजीगरी बताते हुए युवाओं और किसानों के लिए घोर निराशाजनक और धोखा करार दिया है।साथ ही उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा ने बजट को खूब सराहा. वरिष्ठ अर्थशास्त्री एपी तिवारी ने भी बजट पर विचार साझा किये