उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
GOOD NEWS: यूपी में खाली पदों की पहचान कर जल्द होंगी सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां
शुक्रवार देर शाम को आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त, ई-चालान का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, परीक्षा शुल्क इ चालान द्वारा बैंक में जमा करनेऔर परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग व डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनायी जायेगी।
खाली पदों के सापेक्ष अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने की दशा में साक्षात्कार से पहले पूर्व विषयवार स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। कुल 31 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों की संख्या 877 है। खाली पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। खाली पदों के सापेक्ष क्षैतिज आरक्षण भी लागू है। किस विषय पर आरक्षण नियमावली के तहत कितने पद रिक्त किये गए है वह सब आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features