UMIDIGI ने दो नए स्मार्टफोन बाजार में किए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, UMIDIGI ने दो नए स्मार्टफोन BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट भी कंपनी ने लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी दूसरी सीरीज में BISON GT2 5G और BISON GT2 Pro 5G को लॉन्च किया है। फरवरी के अन्त में इनकी सेल शुरू हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमतें।

फोन का स्पेसिफिकेशन?

UMIDIGI BISON GT2 Series के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों डिवाइसेज में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। इसके अलावा एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है।

मिलेगा ये 5जी प्रोसेसर

प्रोसेसर पर नजर डालें तो BISON GT2 5G, BISON GT2 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज विकल्प मिलेगा। BISON GT2 5G में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और BISON GT2 Pro 5G में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों वेरिएंट्स की स्टोरेज को TF कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों मॉडल्स में केवल इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी का अंतर मिलता है।

फोन में मिलेगी दमदार बैटरी 

वहीं इसके बैटरी की बात करें तो यह रग्ड फोन होने की वजह से इसकी बैटरी कैपिसिटी बहुत बेहतरीन है। फोन में 6150mAh की बड़ी बैटरी है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

क्या होगी कीमत?

अगर इनके कीमत की बात करें तो BISON GT2 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 22,500 रुपये) और BISON GT2 Pro 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 339.99 डॉलर (लगभग 25,500 रुपये) है। UMIDIGI इस फोन की पहली ग्लोबल सेल 21 फरवरी 2022 को करेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com