बदकिस्मत खिलाड़ी जो कोरोना पाॅजिटिव के कारण नहीं खेल पाए एक भी मैच

आखिरकार लंबे असमंजस के बाद कोरोना के कहर की वजह से बीसीसीआई और आईपीएल समितियों को इस लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। बता दें बीसीसीआई को यह फैसला खिलाड़ियों के लिए सिक्योर बबल होने के बावजूद कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से लेना पड़ा है। टीम फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया है।

वहीं भारत में फंसे विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश वापस भेजने की तैयारी भी शुरू हो गई है। खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मालदीव के रास्ते अपने वतन लौट सकते हैं। स्थगित हुए आईपीएल के इस सीजन में कुछ ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी भी हुए जिन्हें एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला पर कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में जरूर ले लिया। तो चलिए ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्टजे

साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के लिए पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था। इस सीजन दिल्ली को उनके अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद थी लेकिन भारत आते ही उनकी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी थी। इस वजह से एनरिक को कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि उनकी 3 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद यह बात सामने आई थी कि एनरिक की पहली पॉजिटिव रिपोर्ट गलत थी। बता दें कि क्वारंटीन में 7 दिन बिताने के बाद उन्हें बबल का हिस्सा बनाया गया था। उनकी गैर मौजूदगी में युवा भारतीय गेंदबाज आवेश खान को टीम में शामिल गया। उनके दमदार प्रदर्शन करने के कारण आईपीएल के अब तक के सीजन में एनरिक को डग आउट में ही बैठना पड़ा है। एनरिक के पिछले सीजन की बात की जाए तो उन्होंने अपनी उछाल और तेज गति की वजह से 16 मैच खेले थे। इसमें से उन्होंने कुल 22 विकेट हासिल किए थे। इसमें कोई शक नहीं कि एनरिक नॉर्टजे एक बेहतरीन बॉलर हैं पर शुरुआत में हुई इस ग़लतफहमी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

संदीप वॉरियर को नहीं मिला मौका

संदीप वॉरियर आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सदस्य रहे हैं। आईपीएल शुरू होने के बाद जो खिलाड़ी सबसे पहले कोरोना के शिकार बने थे उनमे वरुण चक्रवर्ती के साथ संदीप का नाम भी शामिल था। संदीप आईपीएल के इस सीजन में कप्तान मॉर्गन के दिए एक मौके का इंतज़ार कर ही रहे थे तब तक उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ही बीसीसीआई टूर्नामेंट स्थगित करने का ये कठिन फैसला लेना पड़ा। इस वजह से संदीप का इंतज़ार और लंबा हो गया है। पिछले सीजन में संदीप को 3 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमे से उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com