मुम्बई: उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम सामने आने पर हर तरफ इसकी आलोचना हो रही है।
अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी मैदान में उतर आयी हैं। उन्होंने भी सरकार पर तंज कसते हुए महिलाओं से जुड़ी एक योजना का नारा बदलने की सलाह दे डाली है।

रिचा चड्ढा ने लिखा कि सरकार को बेटी बचाओ का नारा बदलकर बेटी हमसे बचाओ कर देना चाहिए। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया कि आपके विधायक ही आपके नारे का मजाक बना रहे हैं। पीडि़ता के पिता की जेल में हत्या कर दी गई। हिंदू होने का दावा न करें क्योंकि आप महिलाओं को देवी की नजर से नहीं देखते हैं।
ऐसे में अब इस पाखंड को बंद करें। ् एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में अखबार की क्लिप भी शेयर की है जिसमें स्वामी चिन्मयानंद संबंधी मामले को वापस लिये जाने का भी जिक्र है। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में जस्टिस फॉर आशिफा हैशटैग भी जोड़ा है।
उनका यह ट्वीट तब आया है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दायर सात साल की बच्ची के साथ यौन शोषण मामले को वापस लिये जाने का ऐलान किया है।
गैंग्स ऑफ वैसेपुरश्, फुकरे, मसान, सरबजी, फुकरे रिर्टन समेत कई फिल्मों से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं चड्ढा जल्द फिल्म दास देव में नजर आएंगी। इसके अलावा वह साउथ की बी व सी ग्रेड फिल्मों की नायिका शकीला पर बन रही बायोपिक में भी दिखेंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features