लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप के मामले में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। आरोपों में घिरे भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी उनके बचाव में उतर आई हैं। कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर बुधवार सुबह पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से मिलने पहुंचीं। उन्होंने डीजीपी से अपने पति के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

संगीता सेंगर ने कहा कि उनके पति को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। वहीं पीडि़ता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ दिलाने की मांग की है। विधायक की पत्नी के पीडि़ता के आरोपों को झूठा बताते हुए उसका नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर रोते हुए उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा हैए इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। जानकारी के अनुसार इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार ने यह केस एसआईटी को सौंप दिया है।
एसआईटी बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेगी। एसआईटी की टीम आज उन्नाव पहुंच रही है। एसआईटी आज शाम तक पहली रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features