Unnao Rape Case: हाईकोर्ट ने पूछा कि विधायक गिरफ्तार होंगे या नहीं, सरकार बताये!

इलाहाबाद: उन्नाव गैंगरेप केस में जहां यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है वहीं इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए साफ.- साफ सरकार से पूछा है कि वह 1 घंटे में बताए कि रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करेंगे या नहीं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले पर यूपी सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।


गौरतलब है कि गैंगरेप और पीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में एसआईटी और चारों तरफ से बढ़ते दबाव के चलते सेंगर बुधवार को सरेंडर के लिए एसएसपी आवास पहुंचे थेए लेकिन वह बिना सरेंडर के ही वापस लौट आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मामले को लेकर ऐक्टिव हो गए हैं।

मुख्यमंत्री के आदेश पर बुधवार को एडीजी राजीव कृष्णा के साथ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम पीडि़ता के गांव गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात विधायक को सरेंडर करने का आदेश दिया था और गुरुवार को विधायक पर पुलिस ने रिपोर्ट  भी दर्ज कर ली गई है।

कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उन्नाव गैंगरेप मामले को लेकर विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर हो गया। इस मामले में बीजेपी की छवि खराब हुई है।

हालांकि पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और फैसला किया है कि वे खुद राज्यों के विधायकों को फोन कर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com