लखनऊ: उन्नाव रेप केस में अब यूपी के राज्यपाल रामनाईक ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है। लेकिन ये कहना कि कोई कार्रवाई नहीं हो रही तो गलत है। अभी तक पुलिस ने जो भी कार्रवाई की हैए उसका नतीजा जल्द सामने आएगा और भविष्य के लिए उदाहरण बनेगा।

वहीं सीबीआई द्वारा आरोपी विधायक को हिरासत में लिये जाने के बाद दुष्कर्म पीडि़ता ने कहा है कि मैं चाहती हूं कि विधायक के खिलाफ सीबीआई सख्त कार्रवाई करे और उसे कड़ी से कड़ी सजा दे। आरोपी विधायक कुलदीप सिंह के रिश्तेदार प्रखर सिंह ने कहा कि हमने खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी।
आज सुबह सीबीआई ने हमें मुख्यालय पर बात करने के लिए बुलाया। हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं जल्द ही सच सबके सामने आएगा। मालूम है कि उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई की टीम ने उसके लखनऊ स्थित इंदिरानगर आवास से शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार कर लिया।
विधायक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दजऱ् किया गया था। विधायक से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे सीबीआई आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश कर सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features