नई दिल्ली । आजकल हर कोई ई-मेल्स का इस्तेमाल करता है। ज्यादातर इसका प्रयोग ऑफिशियल काम के लिए किया जाता है। कई बार आपके पास कुछ ऐसे मेल्स भी आते होंगे जिन्हें भेजने वाले को आप नहीं जानते। वहीं, कई लोगों के साथ यह स्थिति भी आती होगी कि आपको एक ही व्यक्ति का मेल बार-बार आ रहा है। लेकिन बिना जाने किसी को भी मेल का रिप्लाई देना सही नहीं है। ऐसे में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप मेल भेजने वाले व्यक्ति की लोकेशन समेत अन्य जानकारियों का भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए हम आपको तीन तरीके बताने जा रहे हैं।
पहला तरीका: आईपी एड्रेस ट्रैक करना
जिस मेल की जानकारी आपको चाहिए उसे ओपन करें। अब दायीं तरफ दिख रहे डाउन एरो के बटन पर क्लिक करें। यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से show original पर क्लिक कर दें। अब एक नया टैब आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। यहां आपको मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस मिल जाएगा। इसे कॉपी करें और Wolfram Alpha वेबसाइट पर जाकर आईपी एड्रेस को सर्च करें। यहां आपको मेल भेजने वाले की लोकेशन पता चल जाएगी।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत हुई गंभीर, देहरादून से लाकर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती
दूसरा तरीका: ई-मेल आईडी सर्च करना
आपको जिस मेल आईडी से मैसेज आ रहे हैं उसे कॉपी करें। अब pipl या Spokeo वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यहां ई-मेल आईडी को पेस्ट कर सर्च करें। यहां आपको लोकेशन के साथ मेल आईडी की अन्य डिटेल्स भी मिल जाएंगी।
तीसरा तरीका: फेसबुक
इसके तहत ई-मेल आईडी कॉपी कर फेसबुक में सर्च करें। ऐसे में अगर उस व्यक्ति ने इस आईडी से फेसबुक अकाउंट बनाया होगा तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी।