UP कैबिनेट के अहम फैसले, संगठित अपराधियों पर नकेल कसने के ‌लिए यूपी कोका को मंजूरी

UP कैबिनेट के अहम फैसले, संगठित अपराधियों पर नकेल कसने के ‌लिए यूपी कोका को मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट ने विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने के एक दिन पहले गुरुवार को अहम बैठक बुलाकर 16 बिंदुओं को मंजूरी दे दी है। बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्रियों ने चर्चा कर कई अहम फैसले लिए।
– संगठित अपराधियों पर नियंत्रण के लिए यूपी कोका को मंजूरी। विधानसभा में पेश किया जाएगा विधेयक।
– वक्फ अधिकरण रामपुर समाप्त किया जाएगा। 
– वक्फ अधिकरण लखनऊ का गठन कियाजाएगा।
– पेराई सत्र 2012-13 में चीनी मिलों को गन्ना क्रयकर में एक वर्ष की दी गई छूट के संबंध में आ रही विसंगत्यिों के निराकरण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी
– यूपी खाद्य सुरक्षा और और औषधि प्रशासन (FSDA) की नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर लगी मुहर
– यूपी सूचना प्रद्यौगिकी और स्टार्ट अप नीति के अंतर्गत सब्सिडी देने संबंधी प्रस्ताव पर भी लगी मुहर
– यूपी  सचिवायलय में बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाने की प्रणाली होगी लागू

ये हैं अहम फैसले

–  केजीएमयू के शताब्दी फेज 1 के थर्ड फ्लोर पर ऑगर्न ट्रांसप्लांट यूनिट ICU के प्राइवेट वार्ड को मॉड्यूलर ICU बनाया जाएगा
– इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज और रजिस्ट्रार के कर्मचारियों के लिए आवास योजना को कैबिनेट से मंजूरी
– राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्मी कंपोस्ट यूनिट के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी
– स्टाम्प विभाग में स्टाम्प नियोजन को लेकर आए प्रस्ताव को मंजूरी
– यूपी औद्योगिक निवेश और प्रोत्साहन नीति को मंजूरी
– लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति बनेगी
– बेसिक शिक्षा विभाग के एक्ट में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी। जूनियर हाईस्कूल को परिभाषित करने संबंधी प्रस्ताव पास
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com