राहुल गांधी ने फतेहपुर रैली में एक बार फिर से पीएम मोदी को निशाना बनाया है। राहुल का कहना है कि पीएम मोदी ने ईमानदारी के पैसे को रद्द कर दिया। राहुल का कहना है कि 2014 में मोदी जी ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। दिलवाले दुल्हनियां वाली प्किचर दिखाई, 2.5 साल बाद पता लगा कि गब्बर सिंह आ गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी की योजनाओं पर जमकर वार किया है। राहुल गांधी ने सवाल किया है कि मोदी जी ने कौन से वादे पूरे किए हैं। ये जानने का हक हम सभी को है। इतना ही नहीं राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका पैसा जो बैंक में है, उससे मोदी जी 50 परिवारों का कर्जा माफ करेंगें। राहुल गांधी ने मोदी को रिश्ते की बात बताते हुए कहा कि मोदी जी रिश्ते बोलने से,जताने से नहीं बनते हैं, निभाने से बनते हैं।