प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन संबद्ध CAUP के तत्वाधान में आयोजित 1st प्रयागराज U-14 प्रीमियम T20 लीग का चौदहवां मैच, आज दोपहर त्रिवेणीपुरम क्रिकेट मैदान पर खेला गया। टॉस जीत कर हेलो मैडम 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खो कर 127 रन बनाए जिसमे प्रियांशु सिंह ने 55 और संध्या यादव ने 21 रन बनाए। स्टर्लिंग स्कूल 11 की तरफ से शिखर ने 4 और नागेंद्र ने 3 विकेट लिए।
जिसके जवाब में स्टर्लिंग स्कूल 11 के कुशाग्र के 55 और मिन्हाल के 24 रन के बदौलत 6 विकेट खोकर आखरी गेंद पर रोमांचक जीत प्राप्त किया। हेलो मैडम 11 की तरफ से शौर्य सिंह यादव को 3 विकेट मिला।
महेंद्र यादव ने शिखर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया।
इस मौके पर प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार चौरसिया और प्रभारी इंद्रभान यादव, जितेंद्र कुमार राय, गुलाबचंद और डॉ. श्याम आदि मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features