UP Board में पढ़ने वाले छात्रों को अब GST(goods and service tax) भी पढ़ाया जाएगा। 10वीं कक्षा के छात्रों की किताबों में इसे शामिल किया गया है। नया पाठ्यक्रम इसी शिक्षा सत्र से जारी कर दिया जाएगा। खबर है कि GST को एक अलग टॉपिक के तौर पर 10वीं के सोशल साइंस के सेलेबस में शामिल किया जाएगा। जल्द ही इसे 12वीं कक्षा की पढ़ाई में भी शामिल किया जाएगा। 12वीं में इसे Trade Organisations and Taxes के तहत पढ़ाया जाएगा। हालांकि इस पर अभी विचार किया जा रहा है।चीनी सामान का बहिष्कार, क्या चीन पर दबाव बना पाएगा भारत?
सिर्फ इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में भी GST के बारे में आलग से पढ़ाया जाएगा। जीएसटी को कॉमर्स और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है।