यूपी के कन्नाैज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने अाया है। यहां इलाज के लिए अाई एक युवती काे सुरक्षा गार्डों ने अपनी हवास का शिकार बना उसके साथ गैंग रेप किया। युवती के चीखने चिल्लाने पर जब वहां लाेग पहुंचे ताे सुरक्षा गार्ड वहां से भाग निकले। औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने करीब 15 दिन पहले राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में कान का आपरेशन कराया था। वह गुरुवार को ओपीडी में दवा लेने आई। युवती ने बताया कि सुरक्षा गार्ड उसे दवा दिलाने के बहाने ऊपर के एक वार्ड में ले गये।

वहां उसका एक और साथी आ गया। दोनों ने उसे दबोच कर उसका रेप किया।कुछ देर बाद युवती के चीखने की आवाज सुनकर वहां तीमारदार पहुंच गए। तीमारदारों और आरोपियों के बीच मारपीट हुई। इसी दौरान दोनों चमका देकर माैके से भाग निकले। युवती कालेज के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिलीप सिंह के पास पहुंची। उसने पूरा वाकया बताया। कालेज प्रशासन की ओर से सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					