UP विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी, 60% हुआ मतदान, अब 11 मार्च का इंतजार

उत्तर प्रदेश के सात जिलों की 40 सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले गए. इसके साथ ही सात चरणों में हुए यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. अब 11 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए. आखिरी चरण में 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है.इन जिलों में हुआ चुनाव
आखिरी चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. अंतिम चरण के मतदान  के चलते 7 जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इस चरण की 3 विधानसभा सीटें (दुद्धी, राबर्ट्सगंज और चकिया) नक्सल प्रभावित इलाकों में आती हैं इस वजह से यहां मतदान शाम 4 बजे ही समाप्त कर दिया गया, जबकि बाकि 37 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक हुआ.

वोटिंग की LIVE UPDATE:

-आखिरी चरण में 60.03 फीसदी वोटिंग हुई

-वाराणसी में 63% वोटिंग हुई

– शाम 5 बजे समाप्त हुआ यूपी में अंतिम चरण का मतदान, अब 11 मार्च का इंतजार

– शाम 4 बजे तक यूपी विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण की 40 सीटों पर करीब 56% मतदान

 

-वाराणसी में 3 बजे तक 53.45% वोटिंग हो चुकी है.

-चंदौली में 3 बजे तक 55.5%, मिर्जापुर में 55.92% वोटिंग.

-चंदौली में 1 बजे तक 36.5 प्रतिशत, गाजीपुर में 35.57% मतदान.

-यूपी में 1 बजे तक 37.68% वोटिंग.

-भदोही में 1 बजे तक 37.37% मतदान.

-वाराणसी में 1 बजे तक 41% मतदान.

-मिर्ज़ापुर में 1 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान.

-सोनभद्र में 1 बजे तक 39.7 फीसदी वोटिंग.

-यूपी में 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान.

-यूपी चुनाव के 7वें चरण में 11 बजे तक कुल 22.84% वोटिंग दर्ज की गई.

-11 बजे तक वाराणसी में 26%, जौनपुर में 21.5% वोटिंग दर्ज.

-वाराणसी नॉर्थ में बूथ नंबर 76 पर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट.

-यूपी में 9 बजे तक कुल 10.43% वोटिंग

-अपना दल की नेता और यूनियन मिनिस्टर अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में बूथ नंबर 335 पर वोट डाला.

-सोनभद्र में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान.

-गाजीपुर में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान.

– मणिपुर में शुरुआती दो घंटे में 20 फीसदी वोटिंग.

-चंदौली में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान

-वाराणसी में 9 बजे तक 11.97 फीसदी वोटिंग

-मिर्ज़ापुर में 9 बजे तक 13.2 प्रतिशत मतदान हुआ.

-वाराणसी के दक्षिणी विस के हरसुन्दरी धर्मशाला के बूथ संख्या 233 पर ईवीएम मशीन 45 मिनट से खराब होने की वजह से मतदाता परेशान.

-मिर्ज़ापुर-छानवे विधानसभा क्षेत्र के लाहुरिया दह प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. पानी की समस्या को लेकर लोग मतदान का बहिष्कारकर रहे है.

-वाराणसी कैंट के अजमत गढ़ स्कूल में एक ईवीएम मशीन में खराबी.

-वाराणसी में पोलिंग बूथ नंबर 68 पर बसपा नेता सुजीत कुमार मौर्या ने वोट डाला.

-मिर्ज़ापुर में नगर विधानसभा के बूथ नंबर 260 की ईवीएम में खराबी होने की वजह से मतदान रुका. प्रशासन मशीन ठीक करने की कोशिश कर रहा है.

-मिर्ज़ापुर में बूथ नंबर 176,177,178 पर मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

 535 उम्मीदवार है मैदान में
आपको बता दें कि यूपी चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में कुल 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. इस चरण में 51 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

एक करोड़ से ज्यादा वोटर डालेंगे वोट
इस चरण में कुल वोटर्स की संख्या 1 करोड़, 41 लाख, 88 हजार, 233 हैं. इनमें 76 लाख, 87 हजार 816 मतदाता पुरुष हैं जबकि 64 लाख, 99 हजार, 711 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में बेहतर वोटिंग के उद्देश्य से कुल 14 हजार 458 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

पार्टियों की उम्मीदवारी
इस चरण में बीजेपी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चार-चार सीटें उसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं. बीएसपी ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सपा ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो कांग्रेस बाकि बची 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

ये हैं बड़े चेहरे
यूपी विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण में यूं तो कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन, फिर भी सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट पर टिकी हुई है. आपको बता दें कि, वाराणसी दक्षिण से बीजेपी के उम्मीदवार हैं नीलकंठ तिवारी. कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं राजेश मिश्रा जबकि बीएसपी ने यहां से चुनावी मैदान में राकेश त्रिपाठी को उतारा है.

ये था 2012 का रिजल्ट
2012 के विधानसभा चुनाव में 40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी जबकि बीएसपी को 5, बीजेपी को 4, कांग्रेस को 3 और अन्य के खाते में 5 सीटें आई थीं

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com